राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: व्यापारी से 2 करोड़ 8 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर बदमाशों ने की फायरिंग - श्रीगंगानगर पुलिस

श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) के जवाहरनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में फायरिंग (firing) से दहशत का महौल हो गया. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घटना एक व्यापारी से दो करोड़ आठ लाख रुपए के लेन-देन को लेकर हुई है.

Sri Ganganagar news, rajasthan news
व्यवसायी से रुपयों के लेन-देन को लेकर बदमाशों ने की फायरिंग

By

Published : Jun 25, 2021, 12:58 PM IST

श्रीगंगानगर.शहर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र के पोश एरिया सुखडीया नगर सेक्टर में शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई. फायरिंग करने के बाद युवक फरार हो गए. घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है.

बताया जाता जा रहा है कि घटना एक व्यापारी से दो करोड़ आठ लाख रुपए के लेन-देन को लेकर हुई है. फायरिंग केवल दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई है. आस-पड़ोस के सीसीटीवी देखने के बाद सामने आया है.

व्यवसायी से रुपयों के लेन-देन को लेकर बदमाशों ने की फायरिंग

उसमें ड्राइवर वाली सीट से एक लड़का सर पर साफा बांधे हुए है. गाडी से बाहर निकलने से पहले उसने अपने सर से साफा उतार दिया और पिस्तौल हाथ में लेकर पीछे की तरफ निकलता है. कुछ सेकेडों में फायरिंग करके वापस कारतूस लोड करके गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए. घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में भय व्याप्त है. वहीं, घटना की सूचना जवाहरनगर थाना पुलिस को दी गई.

पढ़ें:जयपुर क्राइम: वीआईपी मोबाइल नंबर दिलाने के नाम पर 41 हजार रुपए की ठगी, मामला दर्ज

नगर परिषद के पूर्व उपसभापति अजय दावड़ा उर्फ लक्की ने बताया कि सुबह 5:30 की घटना है. उन्होंने बताया बताया कि चार लोग आए और अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी में काले शीशे लगे हुए थे और उसमें बैठे 3 लोग नजर आए. उनमें से 2 लोगों ने फायरिंग की.

पुलिस ने बताया की बदमाश करीब 8-9 फायर कर मौके से फरार हो गए

घटना स्थल पर पुलिस को कारतूस के खोखे सड़क पर पड़े मिले हैं. जिनको पुलिस ने कब्जे में लिया है. बताया जाता जा रहा है कि घटना एक व्यापारी से दो करोड़ आठ लाख रुपए के लेन-देन को लेकर हुई है. जवाहरनगर थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि सेक्टर एक में कार में तीन युवकों ने करीब 8-9 फायर किए हैं और इसके बाद वे वहां से फरार हो गए. बदमाशों की ओर से फायर को डराने के लिए किए गए हैं. इसका अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर तलाश शुरू कर दी है. वहीं सेक्टर एक में आसपास के मकान मालिकों से भी जानकारी ली जा रही है.

सुरक्षा की दृष्टी से सुखाड़िया नगर में कॉलोनी के लोगों की ओर से मुख्य गेट पर चौकीदार भी बिठाया गया है. लेकिन सुबह 6 बजे कॉलोनी का जब गेट खुला, उसके बाद कॉलोनी के अंदर घुसकर बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details