सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला सूरतगढ़ के ऐतिहासिक प्रसिद्ध चमत्कारी किशन पितर जी धाम के मासिक धार्मिक आयोजन में पहुंचे. मंत्री ने शिरोमणि प्रेमा बाई का आशीर्वाद लेकर पूजा अर्चना करके मासिक धार्मिक आयोजन का शुभारंभ आरती करके किया. इस अवसर पर भक्त शिरोमणि प्रेमा बाई, मुख्य पुजारी लेख राम सेन, ममता चौहान ने कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, पूर्व विधायक गंगाजल मील, पीसीसी सदस्य हनुमान मील को सम्मानित किया.
श्रीगंगानगर: ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने किशन पितर जी मंदिर में किए दर्शन
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला सूरतगढ़ के ऐतिहासिक प्रसिद्ध चमत्कारी किशन पितर जी धाम के मासिक धार्मिक आयोजन में पहुंचे. मंत्री ने शिरोमणि प्रेमा बाई का आशीर्वाद लेकर पूजा अर्चना करके मासिक धार्मिक आयोजन का शुभारंभ आरती करके किया.
बीडी कल्ला ने किशन पितर जी महाराज के मंदिर में धोक लगाकर भक्त शिरोमणि प्रेमा भाई का आशीर्वाद लिया, इसके बाद श्री राम दरबार, श्री दुर्गा दुर्गा, शिव मंदिर के दर्शन करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया. किशन पितर जी धाम में 1 घंटे से भी अधिक समय तक रुक कर व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के बाद दोबारा आने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि पूरा वक्त निकालकर किशन पितर जी धाम के धार्मिक उत्सव में जरूर आऊंगा.
मंत्री परसादी लाल मीणा बोले- हमारी सरकार पूरे 5 साल चलेगी
कोविड के समय भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार गिराने की कोशिश की और इसमें अमित शाह भी शामिल थे, लेकिन उन्हें भी मुंह की खानी पड़ी. हमारी सरकार पूरे 5 साल चलेगी. यह कहना है उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा का. मीणा रविवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में शामिल होने आए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के 2 साल पूरे होने पर उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र के 50 फ़ीसदी से ज्यादा वादे पूरे कर दिए.