श्रीगंगानगर.सुदर्शन चक्र डिवीजन ने श्रीगंगानगर सैन्य स्टेशन में जनरल विपिन जोशी ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में विक्ट्री क्लेम के लिए विदाई दी. जिसमें 1971 युद्ध के दिग्गज और वीर नारियों ने उपस्थिति दी. सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जीएस ढीलों समारोह में मुख्य अतिथि थे.
पढ़ें- खाटू श्याम मेले में कोरोना कुप्रबंधन का आरोप, जांच के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा
जनरल ऑफिसर कमांडिंग सुदर्शन चक्र डिवीजन ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में डिवीजन द्वारा निभाए गए निर्णय की भूमिका को याद किया. सेना स्टेशन के छात्रों ने युद्ध वीरों की वीरता को श्रद्धांजलि दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. समारोह में वीर नारियों और युद्ध वीरों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में बीएसएफ के प्रतिनिधि और प्रमुख नागरिक एवं गणमान्य लोग भी शामिल हुए.
बता दें, 1971 भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैन्य वीरों को याद करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिल्ली से श्रीगंगानगर के लिए रवाना की गई मशाल जुलूस विभिन्न सैन्य स्थलों पर पहुंची. इस दौरान मशाल जुलूस का सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व आमजन ने भी स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम में युद्ध में शहीद हुए वीरों की शहादत को याद करते हुए देश के लिए मर मिटने का संकल्प लिया.