श्रीगंगानगर. सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर के लिए जाने वाली सवारी गाड़ी के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली. मृतक गांव मघेवाली ढाणी का रहने वाला था. पुलिस थाना के एएसआई कालूराम मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की गांव मसानीवाला स्टेशन के पास कोई व्यक्ति सवारी गाड़ी से हादसे का शिकार हो गया है.
पढ़ें:डूंगरपुर: कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के समीप साड़ी में लिपटी मिली 2 दिन की नवजात बच्ची
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यात्रियों के सहयोग से व्यक्ति को ट्रेन के नीचे से निकाला गया. वहीं उसकी पहचान सहीराम कासनिया (58) पुत्र दीपाराम निवासी मघेवाली ढाणी के रूप में हुई. इसी बीच व्यक्ति के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए. व्यक्ति को सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक घर से बाइक से आया था.
ट्रेन के आगे कूदने से पहले उसने बाइक को दूर खड़ा कर दिया. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक लम्बे समय से मानसिक रोगी था. बीकानेर के सरकारी चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा था. मृतक के पुत्र कृष्ण की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.