सादुलशहर (श्रीगंगानगर). सादुलशहर के गांव अलीपुरा में चल रहे शराब के अवैध ठेके को बंद करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने थाना सादुलशहर प्रभारी बलवंत राम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस थाने में अपना रोष भी व्यक्त किया.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आबादी एरिया में अवैध शराब ठेका चल रहा है और शराबी शराब पीकर गलत हरकते करते हैं. जिससे वहां के रहने वाले लोगों को समस्या होती है. शराबी शराब पीकर तो काफी बार स्थानीय ग्रामीणों से लड़ाई झगड़ा भी कर लेते है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव अलीपुरा में शराब के साथ-साथ अन्य नशीली वस्तुओं की बिक्री भी जोरो से हो रही है. इस सम्बन्ध में काफी बार आबकारी विभाग व पुलिस प्रसाशन को भी अवगत करवाया गया है, लेकिन आबकारी विभाग इसकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा और ना ही कोई कार्रवाई कर रहा है.