राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः नर्सेज एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी की खबर

श्रीगंगानगर में जिला नर्सेज एसोसिएशन ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन दिया है. एसोसिएशन ने राज्य सरकार से मुख्य तीन मांगों को तत्काल प्रभाव से पूरा करने की मांग की है.

Nursing workers submitted memorandum, नर्सिंगकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 29, 2019, 11:14 PM IST

श्रीगंगानगर. जिला नर्सेज एसोसिएशन ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन दिया है. एसोसिएशन ने राज्य सरकार से मुख्य तीन मांगों को तत्काल प्रभाव से पूरा करने की मांग की है.

नर्सिंगकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के सादुलशहर ब्लॉक में नर्सिंग कर्मियों को सातवें वेतन आयोग का एरियर अभी तक जारी नहीं हुआ है. जिसके चलते नर्सिंग कर्मी आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं. वहीं जैतसर उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नहीं होने के चलते नर्सिंगकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश भी नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें-बीएसएफ धावक गोवाराम ने चीन में जीते पांच पदक, सांचौर पहुंचने पर भव्य स्वागत

जिसका समाधान तत्काल प्रभाव से किया जाए. साथ ही नर्सिंग कर्मियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात नर्सिंग स्टाफ को मेडिसिन वितरण करने के आदेश पर लिखित में मांग करते हुए स्पष्ट निर्देश देने की मांग की है. नर्सिंग कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर दिए गए ज्ञापन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सहमति जताते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details