राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: श्रीगंगानगर में मेडिकल संचालकों ने ग्राहकों के खड़े होने के लिए चिन्हित किए घेरे... - sri ganganagar news

श्रीगंगानगर के बिंझबायला में मेडिकल संचालकों ने लॉक डाउन के दौरान दवा लेने के लिए आने वाले ग्राहकों के खड़े होने के लिए 1 1 मीटर की दूरी पर गोल घेरे बनाए है, जिससे लोगों की भीड़ जैसी स्थिति पैदा नहीं होगी. साथ ही कोरोना के संक्रमण से भी बचा जा सकेगा.

श्रीगंगानगर में कोरोना वायरस, sri ganganagar news , corona virus
मेडिकल संचालकों ने की पहल

By

Published : Mar 25, 2020, 6:21 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले के बिंझबायला में मेडिकल संचालकों ने एक पहल की है. देशभर में लॉक डाउन की स्थिति होने के बाद आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहने की स्थिति में दुकान में दवा लेने आने वाले ग्राहकों के लिए मेडिकल स्टोरों के बाहर एक मीटर दूरी बनाए रखने के लिए निशान चिन्हित कर गोल घेरे बनाये गए है.दवा लेने आने वाले लोग आकर इन गोल घेरो में खड़े होते नजर आ रहे है. यह पहल बींझबायला पंचमुखी चौक स्थित मेडिकल स्टोर के संचालक ने की है.

मेडिकल संचालकों ने की पहल

मेडिकल स्टोर के संचालक ने कहा कि लॉक डाउन के आदेश की पालना करते हुए हमने यह पहल की है. दुकान में आने वाले हर ग्राहकों के हाथ सेनिटाइजर और साबुन से धुलाकर दवा दी जा रही है. साथ ही दुकान के बाहर चिन्हित गोल घेरे बनाये गए है. इससे करोना वायरस के सक्रमण पर रोकधाम लगाया जा सकेगा.

ये पढेंः कांग्रेस नेता ने खाद्य सामग्री बांटने के चक्कर में जुटाई भीड़, फिर कहा- लोग भूखे मरें उससे बढ़िया है पेट भरके मर जाएं...

बींझबायला के मेडिकल स्टोर के संचालकों कि इस पहल पर सयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष मैंनाराम गोदारा सहित अनेक प्रबुद्ध नागरिकों और ग्रामीणों ने इस पहल का दिल से सहयोग किया है. दुकानदारों ने बताया कि देश में लॉकडाउन के आदेश की पालना करते हुए ये नियम बनाया गया है. दुकानों के बाहर एक मीटर की दूरी पर घेरे बनाये हैं जिससे ग्राहकों की भीड़ जमा ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details