श्रीगंगानगर.जिले के बिंझबायला में मेडिकल संचालकों ने एक पहल की है. देशभर में लॉक डाउन की स्थिति होने के बाद आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहने की स्थिति में दुकान में दवा लेने आने वाले ग्राहकों के लिए मेडिकल स्टोरों के बाहर एक मीटर दूरी बनाए रखने के लिए निशान चिन्हित कर गोल घेरे बनाये गए है.दवा लेने आने वाले लोग आकर इन गोल घेरो में खड़े होते नजर आ रहे है. यह पहल बींझबायला पंचमुखी चौक स्थित मेडिकल स्टोर के संचालक ने की है.
मेडिकल स्टोर के संचालक ने कहा कि लॉक डाउन के आदेश की पालना करते हुए हमने यह पहल की है. दुकान में आने वाले हर ग्राहकों के हाथ सेनिटाइजर और साबुन से धुलाकर दवा दी जा रही है. साथ ही दुकान के बाहर चिन्हित गोल घेरे बनाये गए है. इससे करोना वायरस के सक्रमण पर रोकधाम लगाया जा सकेगा.