राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में गर्मी से लोग बेहाल, अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार हुआ दर्ज - Rajasthan

गर्मी के तीखे तेवर के चलते जिले के लोग बेहाल हो रहे हैं. मंगलवार को जिले में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है...

श्रीगंगानगरः गर्मी से लोग बेहाल...अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार हुआ दर्ज

By

Published : Jun 11, 2019, 8:34 PM IST

श्रीगंगानगर. पाकिस्तान सीमा से लगे जिले में गर्मी के तीखे तेवर के चलते लोग बेहाल हो रहे हैं. लगातार पड़ रही गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. मंगलवार को जिले में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

श्रीगंगानगर में गर्मी से लोग बेहाल, अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार हुआ दर्ज

लोग गर्मी से इस कदर परेशान हो चुके हैं कि इन दिनों घरों से बाहर निकलने से ही परहेज कर रहे हैं. श्रीगंगानगर में गर्मी ने इस बार जो कहर बरपाया है उससे आम जन तो परेशान है ही इसके साथ-साथ ,पशु,पक्षी व वनस्पतियां भी अधिक तापमान से जलने लगी है. तापमान अधिक रहने से शहर में दिनभर सड़के सूनी रहती है. गर्मी से बचने के लिए लोग रात को घरों से बाहर निकलकर आइसक्रीम, रबड़ी,ठंडे जूस आदि का सहारा ले रहे हैं. वहीं गर्मी में बिक्री बढ़ने से दुकानदार व रेहड़ी वालों की आमदनी और खपत भी अधिक हो रही है. वहीं, पिछले कुछ दिनों में जिले में अधिकतम तापमान 48 से 50 डिग्री के बीच भी बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details