सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले के सूरतगढ़ में कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर नगर पालिका ने चलता फिरता मास्क एटीएम वैन तैयार कर लोगों को मास्क वितरण का अभियान चलाया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को संभाग प्रभारी पीएचईडी के एडिशनल चीफ ललित करोल, कांग्रेस के युवा नेता हनुमान मील, पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, लेखा अधिकारी सुशील कुमार ने झंडी दिखाकर के चलते फिरते एटीएम वैन को रवाना किया.
इस दौरान संभाग प्रभारी एडिशनल चीफ करोल ने कहा कोरोना से बचाव के लिए सीएम की ओर से हर वर्ग को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की महामारी से बचाव के लिए मास्क सबसे ज्यादा कारगर साबित हो रहा है. मास्क लगाकर अपने आप को और दूसरों को कोरोना संक्रमित होने से बचाया जा सकता है.
वहीं, गरीब वर्ग को मास्क उपलब्ध कराने के लिए पालिका स्तर पर शहर की हर कच्ची बस्ती में चलते फिरते मास्क के एटीएम वैन के माध्यम से मास्क वितरित किए जा रहे हैं, ताकि लोग मास्क लगाकर अपने आप को सुरक्षित कर सके.