राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: कोरोना जागरूकता के लिए राजस्थान दिवस पर बांटे गए मास्क - शहर के मुख्य स्थानों पर मास्क वितरण

श्रीगंगानगर में जिला प्रशासन ने कोरोना जागरूकता के लिए राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें रोड पर चलते लोगों को मास्क वितरीत किए गए. मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

राजस्थान समाचार, rajasthan news, श्रीगंगानगर समाचार, Shri Ganga Nagar news
मास्क वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By

Published : Mar 30, 2021, 3:16 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले मेंकोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी विभागों की ओर से शहर के मुख्य स्थानों पर मास्क वितरण करेंगे. इसी उद्देश्य से राजस्थान दिवस पर मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को जिला मुख्यालय के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर हुआ. इसके साथ ही महाराजा गंगासिंह चौक पर पुलिस विभाग, यातायात पुलिस, नगरपरिषद, भारत स्काउट गाइड के सौजन्य से मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी राहगीरों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया.

गंगासिंह चौक पर यातायात व्यवस्था की अधिकता रहती है, ऐसे में वहां से निकलने वाले आमजन को मास्क वितरित कर कोरोना की दूसरी लहर से बचने का संदेश दिया गया. इस अवसर पर पीएचईडी अधीक्षण अभियंता बलराम शर्मा, गंगानगर तहसीलदार संजय अग्रवाल, सीओ स्काउट मोनिका यादव, नगरपरिषद से प्रेम चुघ, पुलिस विभाग से अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Diwas: हर क्षेत्र में अग्रसर राजस्थान की नारी, चूल्हा-चौका संभालने से लेकर बॉर्डर पर दुश्मनों को दे रही मुंहतोड़ जवाब

वहीं सूचना और जनसम्पर्क कार्यालय की टीम ने कोढ़ा चौक पर मास्क वितरण किए और आमजन को कोरोना से सतर्क रहने का संदेश भी दिया. इसके साथ ही टीम ने प्रत्येक दुकान पर जाकर मास्क वितरित किए और जनता को जागरूक किया कि कोरोना अभी गया नहीं है, सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है. मालूम हो कि कोढ़ा चौक शहर के व्यस्तम चौक में से एक है, यहां प्रतिदिन मजदूरों की भीड़ रहती है और बस से उतरने वाली सवारियों की संख्या भी ज्यादा होती है.

जिसको देखते हुए सूचना और जनसम्पर्क कार्यालय की टीम ने इन सभी को समझाया कि मास्क पहने बिना सार्वजनिक स्थलों पर नहीं घूमे. इस अवसर पर मीडियाजन के साथ ही सूचना और जनसम्पर्क विभाग की सहायक निदेशक ऋतु सोढ़ी, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी रामकुमार पुरोहित, ज्ञानप्रकाश, रमनदीप, राजेश सोलंकी, रिचा शर्मा, सुरेश, होमगार्ड, सहित कुन्दन उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details