राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिहाड़े पर लगाई छबील, राहगीरों की बुझाई प्यास - rajasthan news

जिले में बुधवार को गुरु श्री अर्जुनदेव जी का शहीदी दिहाड़ा उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान सेवादारों ने ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई.

sriganganagar news, rajasthan news, hindi news
गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिहाड़े पर सेवादारों ने की सेवा

By

Published : May 27, 2020, 4:49 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिहाड़े पर सेवादारों ने ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई. बता दें कि गुरु श्री अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी दिहाड़ा श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया. जिसके बाद ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों की सेवा की गई.

गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिहाड़े पर सेवादारों ने की सेवा

बता दें कि तेज गर्मी व बढ़ते तापमान के बावजूद सेवादारों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ राहगीरों को रोक-रोक कर ठंडा मीठा पानी पिलाया. वहीx सेवादारों ने जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में रोगियों को लंगर बरताया व ठंडा पानी पिलाकर उनकी सेवा की. दरअसल, लॉकडाउन के चलते सेवादारों द्वारा कोई सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, लेकिन अर्जुन देव जी के शहीदी दिहाड़े पर संगत ने लोगों की सेवा की.

आपको बता दें कि गुरु अर्जुन देव सिखों के पांचवें गुरु थे. गुरु अर्जुन देव जी शहीदों के सरताज एवं शांतिकुंज हैं. आध्यात्मिक जगत में गुरु जी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. उन्होंने अपना पूरा जीवन धर्म और लोगों की सेवा के लिए न्यौछावर कर दिया था. गुरु अर्जुन देव जी ने गुरु ग्रंथ साहिब का संपादन करके उसे मानवता के अद्भुत मार्गदर्शक के रूप में स्थापित किया.

पढ़ें-कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग

गौरतलब है कि शहीदी दिहाड़े पर हर साल अनेक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, लेकिन इस साल लॉकडाउन के चलते संगत ने लांगर व ठंडा जल पिलाकर लोगों की सेवा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details