श्रीगंगानगर. जिले में श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिहाड़े पर सेवादारों ने ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई. बता दें कि गुरु श्री अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी दिहाड़ा श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया. जिसके बाद ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों की सेवा की गई.
बता दें कि तेज गर्मी व बढ़ते तापमान के बावजूद सेवादारों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ राहगीरों को रोक-रोक कर ठंडा मीठा पानी पिलाया. वहीx सेवादारों ने जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में रोगियों को लंगर बरताया व ठंडा पानी पिलाकर उनकी सेवा की. दरअसल, लॉकडाउन के चलते सेवादारों द्वारा कोई सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, लेकिन अर्जुन देव जी के शहीदी दिहाड़े पर संगत ने लोगों की सेवा की.