राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Sri Ganganagar : घर से आधा किलोमीटर दूर हुआ हादसा, दंपती की मौत...3 घायल - Rajasthan Hindi news

श्रीगंगानगर में एक सड़क हादसे में पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र बिश्नोई के बेटे और पुत्रवधू की मौत (Road Accident in Sri Ganganagar) हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.

Road Accident in Sri Ganganagar
Road Accident in Sri Ganganagar

By

Published : Jan 21, 2023, 9:45 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में शनिवार को एक पिकअप चालक ने दो बाइक को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. मृतकों की पहचान पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र बिश्नोई के बेटे और पुत्रवधू के रूप में हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसा जिले के घड़साना में हुआ है.

घड़साना थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार शाम गांव 5 एच के पास एक पिकअप चालक ने लापरवाही से पिकअप चलाते हुए दो बाइक को टक्कर मार दी. इससे एक बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौके ही मौत हो गई. जबकि दूसरी बाइक पर सवार एक महिला सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए घड़साना के सरकारी अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद अन्य जगह रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद से पिकअप चालक फरार है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप चालक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई.

पढ़ें. Road Accident in Karauli: सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, एक घर से उठेगी दो अर्थियां

उन्होंने बताया कि मृतक दंपती पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र बिश्नोई के बेटे और पुत्रवधू हैं. जानकारी के मुताबिक पति पत्नी गांव पतरोडा से अपने घर 4एच जा रहे थे. गांव 5एच के पास घर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर गांव 6एच की ओर से एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. उसी समय अनियंत्रित पिकअप ने पतरोडा से गांव 6 एच की ओर जा रही दूसरी बाइक को भी टक्कर मार दी. घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचना दी. फिलहाल मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. रविवार सुबह उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतक दंपती की एक 10 वर्ष की बेटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details