श्रीगंगानगर.कृषि जिंसों की खरीद बेचान के संबंध में केंद्र सरकार की ओर से जारी अध्यादेश और नए मंडी एक्ट के विरोध में किसान, मजदूरों और व्यापारियों ने चक्काजाम आंदोलन शुरू किया है. इस दौरान शुक्रवार को नई धान मंडी में भी हड़ताल रही. इस कारण शुक्रवार को मंडी में जिंसों की आवक नहीं हुई.
बता दें कि धान मण्डी में किसी प्रकार की बोली नहीं करवाई गई. वैसे पिछले 3 दिन से किसान मंडी शुल्क के विरोध में जिंसों की बिक्री मंडी से बाहर ही कर रहे हैं. 3 दिन पहले किसानों ने मंडी प्रशासन के साथ वार्ता में स्पष्ट किया था कि जब तक मंडी टैक्स लागू रहेगा वे अपनी उपज को बाहर ही बेचेंगे. आंदोलन के चलते मंडी में रौनक नहीं रही है.
अधिकांश व्यापारी अपनी दुकानों पर आए और चक्काजाम के प्रभाव और केंद्र सरकार के सख्त रुख पर ही चर्चा में व्यस्त रहे. धानमंडी सुनसान रहने के चलते अधिकतर पिंड खाली नजर आए तो वहीं, पहले की रखी जिन्सों की बोरियां ही नजर आई.