श्रीगंगानगर.जिले से इंसानी रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दामाद ने अपने ही ससुर की चाकू गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से ही आरोपी फरार है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि यह मामला जिले के निकटवर्ती ग्राम साहुवाला का है, जहां गुरुवार रात को आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद सदर थाना पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि शव चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. एसपी ने बताया कि वारदात की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.