राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में मिला जला हुआ शव, तार से बंधे थे हाथ-पांव

श्रीगंगानगर में एक शख्स का जला हुआ शव (Man burnt body found in SriGanganagar) मिला है. शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया की शव के हाथ-पांव तार से बांधे गए थे. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.

body found in SriGanganagar
श्रीगंगानगर में मिला शख्स का जला हुआ शव, पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Dec 18, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 3:32 PM IST

श्रीगंगानगर में मिला जला हुआ शव.

श्रीगंगानगर.जिले में रविवार को पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में एक शख्स का जला हुआ शव (Man burnt body found in SriGanganagar) मिला है. शव के हाथ और पांव को तार से बांधकर वारदात को अंजाम दिया गया था. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मृतक के शिनाख्त के प्रयास में जुटी है.

एएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि मामला पुरानी आबादी थाना के वार्ड नंबर 6 का है. जहां 6Z गांव की ओर जाने वाले रास्ते के खेतों में एक जले शव की सूचना मिली. इस दौरान थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

ये भी पढ़ें: श्रीगंगानगर में NCB की छापामार कार्रवाई, 2 साइकेट्रिक क्लिनिक के खंगाले रिकॉर्ड

तार से बांधे गए थे हाथ-पांव: एएसपी सतनाम सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शव करीब 30-35 साल के उम्र के एक युवक का है. जिसके हाथ पांव को तारों से बांधा गया था. संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं ओर की गई है. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के मकसद से यहां खेतों में लाकर जला दिया गया. फिलहाल, मौके पर पुलिस और एफएसएल (FSL) की टीम पहुंच गई है. सभी महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. एएसपी ने बताया कि शव की शिनाख्तगी के प्रयास चल रहे हैं.

Last Updated : Dec 18, 2022, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details