राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : भीमराव अंबेडकर कॉलेज में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम, तैयारियां शुरू - श्रीगंगानगर न्यूज

श्रीगंगानगर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज में आयोजित होगा. जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. कोरोना को देखते हुए पुलिस विशेष इंतजाम कर रही है.

Independence Day in srigaganagar, श्रीगंगानगर न्यूज
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू

By

Published : Aug 12, 2020, 2:01 PM IST

श्रीगंगानगर.कोरोना संक्रमण के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सरकारी कॉलेज में होगा. समारोह के चलते कॉलेज मैदान को कड़ी सुरक्षा में लिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने कॉलेज और मैदान की जांच करते हुए सुरक्षा के कड़े कदम उठाने की तैयारियां शुरू कर दी है.

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को देखते हुए कॉलेज में पुलिस जाब्ते का 24 घंटे पहरा तैनात किया गया है. राज्य सरकार के आदेश पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह यहां मनाया जाएगा. इस बार कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम नहीं होंगे. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में इस बार हर साल की तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विभिन्न संस्थाओं और स्कूलों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा. जिसके चलते कार्यक्रम छोटा रखा गया है. कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा. कोरोना संकट के दौरान आम लोगों की मदद करने वालों को भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर: सरकारी कॉलेज में प्रवेश पर कोरोना इफेक्ट, अब तक 50 फीसदी सीटों पर ही एडमिशन

जिले में हर साल स्वतंत्रता दिवस पर समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है.कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी आमंत्रित किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस प्रकार के संपूर्ण आयोजन पर रोक रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details