राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लालगढ़ जाटान में पंचायत चुनाव सम्पन्न, महेन्द्र राठौड़ 18 वोट से बने उपसरपंच

लालगढ़ जाटान में उपसरपंच पद के लिए चुनाव शुक्रवार को हुआ. ऐसे में महेंद्र राठौड़ को 18 वोट से जीत मिली. बता दें कि यह चुनाव गुरुवार को होने थे, लेकिन बुधवार को सरपंच चुनाव के समय वार्ड नं 4 के एक प्रत्याशी का नाम चुनाव बेल्ट पेपर में नहीं छपा होने के कारण आयोग ने वार्ड 4 का चुनाव स्थगित करते हुए चुनाव दोबारा करवाने का आदेश दिए थे.

उपसरपंच पद के लिए चुनाव, Election of Deputy Superintendent
लालगढ़ जाटान में पंचायत चुनाव सम्पन्न

By

Published : Jan 24, 2020, 5:35 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर).सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लालगढ़ जाटान में शुक्रवार को उपसरपंच पद के लिए मतदान हुआ. जिसमे 6 उम्मीदवारों ने नामांकन किया और करीब 1 घण्टे बाद कुछ वार्ड पंचों की सहमति से 2 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया.

लालगढ़ जाटान में पंचायत चुनाव सम्पन्न

इसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें उपसरपंच चुनने के लिए 28 वार्डो के पंचों ने मतदान किया. जिसमे महेंद्र राठौड़ को 18 वोट से जीत मिली और बलवीर लोछब को 5, मोहन को 1 और साहबराम जिनागल को 4 वोट प्राप्त हुए. इसके बाद ग्राम पंचायत लालगढ़ जाटान के बाहर सैकड़ों की तादात में मौजूद महेंद्र राठौड़ के समर्थकों ने खुशी मनाई, पटाखे फोड़े और होली खेली.

पढ़ेंः Exclusive: जयपुर के मानसागर झील में बड़ी जीव त्रासदी, हजारों मछलियों की मौत

वहीं बाद में प्रत्याशी को पुलिस सुरक्षा के बीच घर ले जाया गया. चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने और सुरक्षा के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा. बता दें कि लालगढ़ जाटान में उपसरपंच पद के लिए चुनाव 1 दिन देरी से हुए, यह चुनाव गुरुवार को होने थे, लेकिन लेकिन बुधवार को सरपंच चुनाव के समय वार्ड न 4 के एक प्रत्याशी का नाम चुनाव बेल्ट पेपर में नहीं छपा था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने वार्ड 4 का चुनाव स्थगित करते हुए चुनाव दोबारा करवाने का आदेश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details