श्रीगंगानगर.महावीर प्रसाद वर्मा ने शनिवार को जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया. कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा इससे पूर्व वन विभाग के संयुक्त शासन सचिव के पद पर थे. वर्मा की पहली पोस्टिंग साल 1994 में विकास अधिकारी के पद पर अनूपगढ़ में रही. कलेक्टर के रूप में यह पहला कार्यकाल है, जिसे ग्रहण करते हुए जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने शनिवार से अपना कार्य संभाल लिया है.
उन्होंने कहा कि जनता के लोक सेवक के रूप में कार्य करूंगा. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कृत-संकल्प हूं. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर अभी अन्य जिलों से बेहतर पोजीशन में है और वे उसे बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कोविड- 19 स्थिति की सबसे पहले समीक्षा की और सीएमएचओ को निर्देशित किया है कि वे कोविड- 19 पर राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालने करें.
यह भी पढ़ेंःश्रीगंगानगर: ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे विश्रामगृह में धरना-प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि जहां भी कोरोना के नए मरीज आएंगे, वहां कर्फ्यू लगाना, आइसोलेट करना, आसपास के घरों का सर्वे किया जाएगा. साथ ही ट्रीटमेंट तथा कंटेनमेंट जोन यथा शीघ्र तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे कोरोना से संबंधित सभी मामलों को स्वयं माॅनिटर करेंगे. कलेक्टर ने कहा कि वे श्रीगंगानगर के ड्रेनेज सिस्टम पर कार्य करेंगे तथा शहर को पानी भरने की समस्या से छुटकारा दिलाने का पूर्ण प्रयत्न करेंगे.
उन्होंने कहा कि बिजली, पानी तथा किसानों की समस्या का जल्द हल निकाला जाएगा. किसानों की समस्या यदि तहसील स्तर पर हो तो उसे तहसील स्तर पर ही हल किया जाएगा. कलक्टर के रूप में वे हर समस्या का समाधान 24 घंटे करने के लिए स्वयं उपलब्ध रहेंगे. एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, एडीएम सर्तकता अरविंद जाखड़ उपस्तिथ रहे.