सादुलशहर(श्रीगंगानगर). महाशिवरात्रि पर प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है, वहीं पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शुक्रवार को सुबह से ही मंदिर परिसर के बाहर पुरुषों व महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के साथ-साथ, दूध-दही, शहद, बेलपत्र, फल-फूल आदि से पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की कामना की.
शिव मंदिर के पुजारी हरि राम गोस्वामी ने बताया कि शिव महिमा अपरम पार है, जो सच्चे मन से शिव की आराधना करता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र जलंधरा ने बताया है की रात्रि को मंदिर प्रांगण में विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन किया जाएगा.