श्रीगंगानगर. गंगनहर के किनारे शिवपुर हेड पर महाराजा गंगासिंह मेमोरियल तैयार होने की राह पर है. अब कुछ ही दिनों में श्रीगंगानगर ज़िले की जनता को जिले का पहला पर्यटन स्थल तोहफे में मिलने जा रहा है. धनतेरस के मौके पर जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने इस मेमोरियल का शिलान्यास किया था. दो महीनों में ही इसका स्वरूप पूरी तरह उभर कर सामने आ गया है.
महाराजा गंगासिंह मेमोरियल को युवा आर्किटेक्ट निकिता मदान ने डिजाइन किया है. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी युवा कंधों पर सौंपी है ताकि महिला आत्मनिर्भरता के इस युग में एक युवा आर्किटेक्ट को भी पहचान मिल सके. महाराजा गंगासिंह मेमोरियल के मुख्य चबूतरे का कार्य सम्पन्न हो चुका है.
इसके आस-पास की दीवार की चिनाई का काम चल रहा है. शीघ्र ही इसके पूर्ण होने के बाद लाल पत्थर से इसे सजाया जाएगा. चारों तरफ हरियाली से घिरे और पास ही गंगनहर में बहते पानी से सुसज्जित महाराजा गंगासिंह मैमोरियल का काम पूरे परवान पर है.
पढ़ें-श्रीगंगानगरः सीमावर्ती इलाकों के बच्चे दूर है ऑनलाइन पढ़ाई से, गांवो में इंटरनेट रेंज नहीं
इन्तजार है तो अब उस दिन का जब महाराजा गंगासिंह की मूर्ति इस चबूतरे पर विराजमान होगी. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के प्रयास और जिला प्रशासन के प्रत्येक विभाग की सहभागिता से इस ख़ूबसूरत मैमोरियल का काम पूरा होने जा रहा है. कुछ ही दिनों में शिवपुर की बदल रही सूरत पर्यटकों को आकर्षित करेगी. साथ ही श्रीगंगानगर जिले को भी महाराजा गंगासिंह मैमोरियल से एक नई पहचान मिलेगी.