राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः ग्राम पंचायतों की निकाली गई लॉटरी, 15 ग्राम पंचायतों पर महिला उम्मीदवार - rajasthan news

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ कार्यालय में सरपंचों की लॉटरी निकाली गई. उपखंड अधिकारी पवन कुमार ने ग्राम पंचायतों के सरपंच के पद की आरक्षण की लॉटरी की सूची जारी की. वहीं लॉटरी निकलने के बाद कई संभावितों के चेहरे पर खुशी तो कई के चेहरे पर मायूसी नजर आई.

rajasthan news, ग्राम पंचायतों की लॉटरी, श्रीगंगानगर में पंचायतों की लॉटरी, श्रीगंगानगर में सरपंचों की लॉटरी, shriganganagar news, 5 ग्राम पंचायतों पर महिला उम्मीदवार
ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई

By

Published : Dec 17, 2019, 11:44 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ कार्यालय में मंगलवार को सरपंचों की लॉटरी निकाली गई. उपखंड कार्यालय में एक बालक ने यह लॉटरी निकाली. साथ ही लॉटरी को लेकर इलाके में पूरे दिन चर्चा रही. वहीं अनूपगढ़ पंचायत समिति में 30 ग्राम पंचायतों में से 15 ग्राम पंचायतों पर महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं.

ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई

उपखंड कार्यालय में ग्राम पंचायत के चुनावों में सरपंच पद के लिए निकाली गई लॉटरी में ओबीसी महिला की 1 सीट, सामान्य की 7 सीट, सामान्य महिला की 8 सीट, एससी महिला की 6 सीट, एससी सामान्य की 8 सीट की लॉटरी निकाली गई है. वहीं लॉटरी के दौरान लोगों की भारी भीड़ उपखंड कार्यालय के बाहर जमा हो गई और वह लोग लॉटरी की प्रतीक्षा करते रहे.

पढ़ेंः सरकार राज 1 साल पर बोले सीएम गहलोत, कहा- जो वादे जनता से किए थे उन्हें पूरा कर रहे हैं

उपखंड अधिकारी पवन कुमार ने ग्राम पंचायतों के सरपंच के पद की आरक्षण की लॉटरी की सूची जारी की. इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस की बड़ी संख्या में व्यवस्था की गई थी. लॉटरी निकलने से पहले सरपंच दावेदार मौके पर मौजूद थे. वहीं लॉटरी निकलने के बाद कई संभावितों के चेहरे पर खुशी तो कई के चेहरे पर मायूसी नजर आई. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पवन कुमार, बीडीओ धीरज बाकोलिया, विधायक संतोष बावरी सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details