श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ कार्यालय में मंगलवार को सरपंचों की लॉटरी निकाली गई. उपखंड कार्यालय में एक बालक ने यह लॉटरी निकाली. साथ ही लॉटरी को लेकर इलाके में पूरे दिन चर्चा रही. वहीं अनूपगढ़ पंचायत समिति में 30 ग्राम पंचायतों में से 15 ग्राम पंचायतों पर महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं.
उपखंड कार्यालय में ग्राम पंचायत के चुनावों में सरपंच पद के लिए निकाली गई लॉटरी में ओबीसी महिला की 1 सीट, सामान्य की 7 सीट, सामान्य महिला की 8 सीट, एससी महिला की 6 सीट, एससी सामान्य की 8 सीट की लॉटरी निकाली गई है. वहीं लॉटरी के दौरान लोगों की भारी भीड़ उपखंड कार्यालय के बाहर जमा हो गई और वह लोग लॉटरी की प्रतीक्षा करते रहे.