श्रीगंगानगर.नगर परिषद के सभापति का चुनाव भले ही प्रत्यक्ष तौर पर मतदाता करेंगे. लेकिन श्रीगंगानगर शहर के 65 वार्डों में चुनावी चौसर बुधवार से बिछनी शुरू हो जाएगी. गंगानगर शहर के 65 वार्डों के आरक्षण की स्थिति लॉटरी प्रक्रिया से बुधवार को तय की गई. बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में श्रीगंगानगर नगर परिषद व सूरतगढ़ नगरपालिका वार्डों के लिए लॉटरी निकाली गई. वार्ड का आरक्षण तय होते ही चुनाव लड़ने की इच्छुकों की राजनीतिक गतिविधियां तेज हो जाएगी. जो वार्ड जिस श्रेणी के लिए आरक्षित हुआ है, इसी आधार पर चुनाव की रणनीति तैयार होगी.
श्रीगंगानगर नगर परिषद व सूरतगढ़ नगरपालिका वार्डों के लिए लॉटरी निकाली लॉटरी निकलने के साथ ही समर्थकों को मनाने, टिकट का जुगाड़ करने और व्यक्तिगत संपर्क का सिलसिला शुरू हो जाएगा. नवंबर में प्रस्तावित नगर परिषद के चुनाव की खास बात यह होगी कि दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों भाजपा और कांग्रेस को इस बार 15-15 प्रत्याशी ज्यादा ढूंढने पड़ेंगे. परिसीमन के बाद शहर के वार्डों की संख्या 50 से बढ़कर 65 होने की वजह से इस बार दोनों ही पार्टियों को चुनाव प्रबंधन में ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
वहीं आरक्षण की श्रेणी बदलने से कई पार्षद के चुनाव लड़ने के दावेदारों को भी अपना वार्ड बदलना पड़ सकता है. जिला कलेक्ट्रेट में लॉटरी प्रक्रिया के दौरान दिनभर गहमागहमी रही. वार्ड पार्षद चुनाव लड़ने के सपने देख रहे लोगों का जमावड़ा कलेक्ट्रेट हॉल के बाहर देखने को मिला. कलेक्ट्रेट के बाहर भीड़ इस बात का इंतजार कर रही थी कि उनका वार्ड किस श्रेणी में आएगा.
पढ़ें: प्रदेश के 5 जिले छोड़ अभी तक सभी जिलों में 40 फीसदी से ज्यादा बारिश
युवाओं ने बताया कि पीएम मोदी जब राजनीति में युवाओं को आगे आने की बात कह रहे है तो ऐसे में राजनीति की पहली सीढ़ी वार्ड पार्षद का चुनाव लड़कर न केवल राजनीति में अपनी भागीदारी दिखाना चाह रहे है बल्कि युवा राजनीति में आकर अपना भाग्य भी आजमाना चाहते है ताकि राजनीति में फैली गंदगी को युवा साफ कर सके. वहीं आरक्षण लॉटरी में परिवर्तन से वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने का मन बना चुके उन लोगों को भी निराशा हाथ लगी. जिनके वार्ड लॉटरी निकलने के बाद रिजर्व हो गए. इस मौके पर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कलेक्ट्रेट सभागार हाल में निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़, सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया व अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एसडीएम अनेक जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों के बीच लॉटरी निकाली.