श्रीगंगानगर.जिले में उचित मूल्य के गेहूं वितरण में अनियमितताओं की वजह से निलंबित किए राशन डिपो संचालक की दुकान से उचित मूल्य का 6 क्विंटल 50 किलो गेहूं बरामद किया गया है. रसद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई निलंबित डिपो धारक लाइसेंसी दिनेश कुमार की पुरानी आबादी सब्जी मंडी स्थित दुकान पर की है. वहीं टीम ने 3 साल में गेहूं की सप्लाई प्राप्ति कम प्रदर्शित कर 59 क्विंटल गेहूं की गड़बड़ी भी पकड़ी है.
डीएसओ राकेश सोनी ने बताया कि राशन डिपो संचालक दिनेश कुमार के खिलाफ उचित मूल्य गेहूं का नियमित वितरण नहीं करने की शिकायत मिली थी. इसकी जांच में सही वितरण नहीं होना पाया गया. तब 15 जनवरी को इसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था.
ये पढे़ंःअजमेरः कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए पति-पत्नी, हनीमून मनाने गए थे चाइना
डीएसओ सोनी के अनुसार दुकान से 6 क्विंटल 50 किलो गेहूं मिला है. जिसे जब्त कर लिया गया है. ऑनलाइन रिकॉर्ड की चेकिंग करने पर सामने आया है, कि इस डिपो संचालक को पिछले 3 साल में क्रय विक्रय सहकारी समिति ने जितना गेहूं सप्लाई किया है. इसकी अपेक्षा संचालक ने रिसिविंग में 59 क्विंटल कम दर्शाया है. इसका हिसाब भी विभाग को नहीं दिया है.