सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिले के सूरतगढ़ क्षेत्र में एक साथ कोरोना के 23 मामले सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. कोरोना की रोकथाम को लेकर उपखंड प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार से आगामी 3 दिनों के लिए बाजार बंद रखने के आदेश दिए हैं.
उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्र में एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद 25 से 27 अगस्त तक बाजार बंद रहेगा. चिकित्सा सेवाएं, दूध डेयरी खुली रहेंगी. वहीं फल, सब्जी इत्यादि जरूरी चीजों के विक्रेता गलियों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए फल सब्जी विक्रय कर सकेंगे. वहीं बीसीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को अलग-अलग स्थान पर क्वॉरेंटाइन किया गया है.