राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: श्रीगंगानगर के एक हिस्से में विकास नहीं होने से जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोगों में गुस्सा - श्रीगंगानगर न्यूज

श्रीगंगानगर जिले में वार्ड के एक हिस्से में विकास होने और दूसरे हिस्से में विकास नहीं होने से यहां के मतदाताओं में जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा है. ऐसे में जो प्रत्याशी यहां का विकास करेगा मतदाता उसे ही चुनेंगे.

shreeganganagar news निकाय चुनाव 2019

By

Published : Nov 12, 2019, 4:13 PM IST

श्रीगंगानगर. निकाय चुनाव में वार्ड नम्बर तीन में कांग्रेस उम्मीदवार सुषमा कौशिक और निर्दलीय प्रत्याशी यतिपाल सिंह के बीच मुकाबला रोचक होता जा रहा है. शहर के अंतिम छोर श्रीकरनपुर रोड पर बसे वार्ड तीन में भरत नगर एरिया और लेबर कॉलोनी आते हैं.

श्रीगंगानगर में वार्ड के एक हिस्से में हुआ विकास

2752 मतदाताओं वाले इस वार्ड में लेबर कॉलोनी का हिस्सा आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. लेबर कॉलोनी में 1750 के करीब मतदाता हैं, तो वहीं भरतनगर एरिया में करीब 734 मतदाता हैं. वार्ड के एक हिस्से में विकास होने और दूसरे हिस्से में विकास नहीं होने से यहां के मतदाताओं में जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा है.

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2019 : सीकर के तीनों निकायों में 148 बूथों पर होगा मतदान, ईवीएम का हुआ संग्रहण

वार्ड तीन के भरत नगर एरिया में पिछले 20 सालों में सड़क, नालियां, पार्क निर्माण सहित तमाम प्रकार के विकास कार्य हुए हैं, लेकिन दूसरे हिस्से लेबर कॉलोनी में खस्ताहाल में टूटी-फूटी सड़कें होने, वर्षों से जमे कचरे के ढेर और आवारा पशुओं की बड़ी समस्या यहां के लोगों के सामने मुंह बांधे खड़ी है. लेबर कॉलोनी के वाशिन्दों का एक गुस्सा यह भी है कि यहां रहने वाले लोगों को आज तक मालिकाना हक नहीं मिला है, जिसकी वजह से ये लोग अपने घरों के पट्टे नहीं बनवा पा रहे हैं.

वार्ड तीन में चुनावी मुकाबले की बात करें तो यहां कांग्रेस से दो बार पार्षद रह चुकीं कुसुम कौशिक को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा ने प्रिंस चौहान को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी को भितरघात होने का बड़ा खतरा है. वहीं निर्दलीय और भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे यतिपाल सिंह इस लिहाज से भी मजबूत नजर आ रहे हैं कि वे लेबर कॉलोनी के निवासी हैं. लेबर कॉलोनी के मतदाताओं की मुख्य समस्या कॉलोनी को मालिकाना हक दिलाने की बात करते हुए वे चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं कॉलोनी को विकास से महरूम रखने का मुद्दा बड़ा है. उधर भाजपा ने नया चेहरा मैदान में उतारा है, जिसका जनाधार वार्ड में नहीं होने से जमीन खिसकती नजर आ रही है.

यह भी पढें- निकाय चुनाव 2019 : प्रत्याशियों ने किए कईं वादे लेकिन निभाया एक भी नहीं... पीने के पानी के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे वार्ड 52 के निवासी

कांग्रेस उम्मीदवार कुसुम कौशिक की बात करें तो वार्ड में उनकी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है. पूर्व में दो बार पार्षद रहने के चलते कुसुम कौशिक ने वार्ड के भरत नगर हिस्से में काफी विकास कार्य करवाए हैं. ऐसे में मुकाबला यहां भी कांग्रेस और निर्दलीय के बीच ही नजर आ रहा है. कुसुम कौशिक वार्ड में अधूरे पड़े कार्यों को करवाने की बात कह रही हैं तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी यतिपाल सिंह लेबर कॉलोनी को मालिकाना हक और पट्टे दिलाने सहित सड़कें, नालियां, साफ-सफाई के वायदे पर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं.

वहीं, वार्ड के महिला मतदाताओं की मानें तो वार्ड में महिलाओं की सुरक्षा से सम्बंधित कार्य होने चाहिए, जिसके लिए महिला ही वार्ड की पार्षद हो. मगर कुछ मतदाताओं का कहना है कि वार्ड में पिछले पार्षद ने पांच साल में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है. वहीं लेबर कॉलोनी एरिया के मतदाताओं का कहना है कि उनके एरिया में सड़के, नालियां, साफ सफाई लम्बे समय से नहीं हुआ है. ऐसे में जो प्रत्याशी यहां का विकास करेगा मतदाता उसे ही चुनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details