श्रीगंगानगर.गणपति नगर कॉलोनी निवासी एक ही परिवार का बाड़मेर जाते समय बालोतरा के पास सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे में मरने वालों का मंगलवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. जवाहर नगर एरिया में गणपति नगर की गली नंबर- 4 में रहने वाले अनाज व्यवसाई बनारसी लाल के परिवार में दो दिन पहले तक खुशियों की बहार थी. चार साल के पोते भव्य, दो साल की जीया से तो जैसे घर का आंगन खुशियों से महक रहा था. बनारसीदास के परिवार की खुशियों का ठिकाना भी नहीं था. क्योंकि, बालोतरा में ब्याही उनकी इकलौती पुत्री ने दोहीते को जन्म दिया था. पोते-पोती के बाद दोहीता आने के बाद तो खुशहाली परवान पर थी. लेकिन खुशी के मौके पर यदि कोई मातम की बात करें तो हर किसी को बहुत बुरा लगेगा. लेकिन नियति के आगे शायद खुशियां टिकने वाली नहीं थी.
वक्त ने ऐसी करवट बदली कि देखते ही देखते खुशहाल परिवार में मातम छा गया. बनारसी अपने परिवार के साथ बालोतरा में बेटी से मिलने जा रहे थे, तभी दुर्गापुर में मेगा हाईवे पर सहयोग होटल के निकट यह हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि परिवार में दादा-दादी और पोता-पोती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनका जोधपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में पदमपुर के वार्ड नंबर- 6 निवासी कार चालक भीमसेन की भी मौत हो गई. हादसे की जानकारी जिस-जिस को मिली, वह स्तब्ध हो गए उठा.
यह भी पढ़ें:बाड़मेर में सड़क हादसा: अब तक 5 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर...गहलोत ने ट्वीट कर जताई संवेदना