श्रीगंगानगर.जिले के सादुलशहर कस्बे में भूखंड विवाद को लेकर पिछले तीन दिनों से वीरूगिरी जारी है. प्रशासन की ओर से लगातार समझाइश की जा रही है, लेकिन वार्ता में बात नहीं बन पा रही है. ऐसे में अब पुलिस ने एहतियातन टंकी के नीचे जाल लगा दिया है. मामले के अनुसार दो प्रॉपर्टी डीलर बीते शनिवार शाम को शिव वाटिका स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. इसके बाद रविवार सुबह एक अन्य युवक भी इनके साथ शामिल हो गया. घटना की सूचना के बाद से ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है.
एसडीएम योगेश देवल, तहसीलदार महेंद्र कुमार और थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने कई बार वार्ता की, लेकिन टंकी पर चढ़े लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. वहीं, अब टंकी के नीचे लोगों ने सुखमनी साहब का पाठ शुरू कर दिया है. ऐसे में आहिस्ते-आहिस्ते वहां लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है.
इसे भी पढ़ें -भूखंड विवाद : पानी की टंकी पर चढ़े दो प्रॉपर्टी डीलर, कहा- जमीन लौटाओ वरना दे देंगे जान
ये है पूरा मामला -दरअसल, कस्बे के भगत सिंह चौंक के पास एक भूखंड को इन दोनों प्रॉपर्टी डीलरों ने खरीदा था, लेकिन उस भूखंड को नगरपालिका ने सरकारी संपत्ति बताते हुए वहां अपना बोर्ड लगा दिया है. भूखंड पर रखा सामान भी जब्त कर लिया गया है. इधर, दोनों प्रॉपर्टी डीलरों का कहना है कि वो भूखंड उनका है और नगरपालिका ने गलत तरीके से उनकी जमीन पर कब्जा किया है. लिहाजा वे टंकी पर चढ़ गए हैं. इस मामले में नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि यदि दोनों प्रॉपर्टी डीलरों के पास भूखंड से संबंधित कोई कागजात है तो वे उसे पेश कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें -KOTA : धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ पानी की टंकी पर चढ़े कई लोग, पुलिस प्रशासन पर लगाए ये आरोप
ये हैं मांगे -टंकी पर चढ़े तीनों लोगों की मांग है कि उन्हें भूखंड पर कब्जा दिलवाया जाए. इसके साथ ही भूखंड निर्माण की स्वीकृति भी नगरपालिका से उन्हें मिले और टंकी से उतरने के बाद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाए. फिलहाल प्रशासन तीनों से समझाइश में लगा है.