श्रीगंगानगर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए श्रीगंगानगर केंद्रीय कारागृह में पदस्थापित नर्सिंगकर्मी को 34 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित नर्सिंगकर्मी जुगल किशोर ने रिश्वत की राशि कैदी को जेल में बेहतर सुविधाएं, मोबाइल और नशे की गोलियां उपलब्ध करवाने के बदले मांगी थी.
पढ़ें-राजस्थान में कितने घूसखोर, अब सिरोही में 12 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल ट्रैप
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ को शिकायत मिलने के बाद 5 हजार रुपए का सत्यापन करवाया. इसके बाद परिवादी सुखवंत सिंह पुत्र छिंदर सिंह निवासी मटीलीराठान तहसील श्रीगंगानगर ने जुगल किशोर लैब टेक्नीशियन पीएचसी कोनी हाल प्रतिनियुक्ति केंद्रीय कारागृह श्रीगंगानगर को जेल में बेहतर सुविधा देने के लिए मांग की. ऐसे में परिवादी सुपर सिंह ने बताया कि उसका भाई केंद्रीय कारागृह गंगानगर में बंद है. उसको वीआईपी ट्रीटमेंट देने जेल में मोबाइल पहुंचाने और नशीली दवाई पहुंचाने की एवज में जेलर और स्वयं के नाम से 40 हजार रुपए की मांग की.
पढ़ेंःएक्शन में ACB: उदयपुर में 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
सत्यापन 5 हजार रुपए परिवादी से प्राप्त किए. वह 34 हजार रुपए और रिश्वत मांग की और इसकी एवज में 34 हजार मलविंदर सिंह जनता मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर को दिलवाई. जहां से प्राप्त किए गए आरोपी जुगल किशोर नर्सिंगकर्मी पीएचसी कोनी को 10 हजार दिया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है.