सादुलशहर (श्रीगंगानगर). शहीद भगत सिंह युवा कल्ब द्वारा 2 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय ओपन कब्ड्डी टूर्नामेंट का आयोजन गांव चक केरा के खेल मैदान में किया गया. इस कबड्डी के टूर्नामेंट में अलग अलग गांवों से पहुंची 40 टीमों ने भाग लिया और कब्ड्डी के कड़े मुकाबले खेले.
ब्लॉक स्तरीय ओपन कब्ड्डी टूर्नामेंट का आयोजन मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रव्वजलित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. पहला मुकाबला चक केरा और पन्नीवाली के बीच में खेला गया. जिसमें पन्नीवाली की टीम विजेता रही.
यह भी पढ़ें : भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने चलाया अनुशासन का डंडा, पूर्व विधायक विजय बंसल समेत तीन को दिखाया बाहर का रास्ता
आयोजनकर्ता कोच चमकौर सिंह ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे नशे पर अंकुश लगाने के लिए क्लब द्वारा यह कब्ड्डी टूर्नामेंट गांव-गांव में करवाये जा रहे हैं. इससे युवा वर्ग नशे से दूर रहें और खेलों की तरफ युवाओं का रुझान बढ़े. इससे आने वाली युवा पीढ़ी नशे से दूर रहेगी और अगर युवा वर्ग नशे से दूर रहेगा तो राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा पायेगा.
इस ओपन कब्ड्डी टूर्नामेंट में विजेता टीम को 7 हजार के इनाम, उपविजेता को 6 हजार का इनाम और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5 हजार रुपये की नगद राशि का इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथि भामाशाह ओम बिश्नोई ने युवाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए 11 हजार रुपये की नगद राशि दी. भामाशाह ओम बिश्नोई ने कहा कि युवाओं के साथ-साथ ग्रामीणों को भी इन प्रतियोगिताओ में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. ताकि समाज का प्रत्येक नागरिक मिलकर नशे को जड़ से मिटा दे.