सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).प्रशासन को लंबे समय से हाइवे पर सरपट दौड़ते ओवरलोड ट्रकों की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को नेशनल हाईवे पर इंदिरा सर्किल से पिपेरन के बीच में परिवहन विभाग के सहयोग से अभियान चलाते हुए ऐसे वाहनों की धरपकड़ की. प्रशासन और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में करीब एक दर्जन ग्रीट और बजरी से भरे ओवरलोड ट्रकों को जब्त कर सिटी थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया.
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार हाईवे पर ओवरलोड बजरी परिवहन की शिकायतें मिलने के बाद एडीएम और एसडीएम के निर्देश पर परिवहन विभाग के अमले को साथ लेकर नायब तहसीलदार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. सोमवार को हाईवे पर ऐसे ओवरलोड ट्रकों को रोककर उनके कागजात जांच की गई. जिसके बाद एक दर्जन ट्रकों को जब्त करते हुए उन्हें सिटी थाना पुलिस के सुपुर्द किया.
ये पढ़ें:CID-CB के पुलिस अधीक्षक कुछ देर में पहुंचेंगे करौली, पुजारी हत्याकांड में शुरू होगी जांच
हालांकि स्थान की कमी के कारण इन ट्रकों को थाना परिसर के बाहर ही खड़ा किया गया. इनमें भरी ग्रिट और बजरी के संबंध में खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है. ओवरलोड और अवैध परिवहन को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाया गया.
परिवहन निरीक्षक भूपेंद्र चौधरी, नायब तहसीलदार अमर सिंह, गिरदावर प्रभुराम पारीक, पटवारी रेवत राम भादू सहित परिवहन विभाग के स्टाफ में बजरी और ग्रिड से भरे हुए वाहनों के खिलाफ सोमवार को इंदिरा सर्किल से पीपेरन वाहनों की जांच की. कार्रवाई में बजरी और ग्रिट से भरे 10 ट्रेलर को सीज किया गया. सभी ट्रक और ट्रेलर को सीज करके सिटी थाना में भिजवाया गया. परिवहन विभाग खनिज विभाग के साथ मिलकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा.
राजियासर कस्बे के 14 दुकानों में चोरी