श्रीगंगानगर.विश्व विख्यात गजल गायक स्व. जगजीत सिंह की स्मृति में जी-25 सिविल लाइंस में जगजीत सिंह स्मारक भवन का विधायक राजकुमार गौड़, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी और जिला पुलिस अधीक्षक परिस अनिल देशमुख ने शिलान्यास किया. स्मारक बनने से स्थानीय गजल और संगीत प्रेमियों की बरसों पुरानी तमन्ना पूरी होगी.
इस अवसर पर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि निर्माण में विधायक निधि से 40 लाख और नगर विकास न्यास की ओर से 60 लाख रुपए का व्यय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह स्मारक गजल सम्राट स्व. जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि है. स्मारक बनने से स्थानीय गजल और संगीत प्रेमियों की बरसों पुरानी तमन्ना पूरी होगी. संगीत से तनाव कम होने का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मोबाइल पर संगीत सुनकर तनाव दूर करते हैं. उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर ऑडिटोरियम के रूप में हॉल और फर्स्ट फ्लोर पर कमरे बनाए जाएंगे.