राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CAA, NPR को लेकर क्या बोले संजीव बालियान, देखें केंद्रीय मंत्री से ईटीवी भारत की खास बातचीत - Sanjeev Balyan said on CAA

मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने गुरुवार को CAA को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए केंद्र सरकार ने कानून बनाया है. लेकिन विपक्षी पार्टियों की ओर से इस पर भ्रम फैलाया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान,  Union Minister Sanjeev Balyan
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

By

Published : Jan 2, 2020, 9:11 PM IST

श्रीगंगानगर.मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने गुरुवार को CAA को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए केंद्र सरकार ने कानून बनाया है. लेकिन उस पर विपक्षी पार्टियों की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर में जो हिंसा हुई उसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया. जिनको गुमराह करके इन दंगों में लाया गया था. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से मुस्लिमों के बीच में ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा है. जिससे मुस्लिमों को कानून से कोई लेना देना नहीं है.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से खास बातचीत

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने जब मुस्लिमों को भड़काया तो केंद्र सरकार ने फैसला किया कि जनता के बीच जाकर नागरिक संशोधन कानून के बारे में स्थिति को साफ किया जाए. जिससे किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति ना रहे.

पढ़ें- मंत्री भंवरलाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश...महिलाओं से बार-बार न पूछा जाए शादी का स्टेटस

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के परिवार को दो बार हराने के सवाल पर बालियान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह बहुत बड़े नेता थे. लेकिन उनके परिवार को हराने का सबसे बड़ा कारण था कि चौधरी अजीत सिंह दिल्ली में रहकर राजनीति करते हैं और संजीव बालियान मुजफ्फरनगर की जनता के बीच में हर सुख दुख में रहकर राजनीती करते हैं.

'जनता के लिए जेल गया हूं और जाता रहूंगा'

जेल जाना नेताओं का स्टेटस सिंबल बनता जा रहा है के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब आप राजनीति करेंगे और जनता के लिए लड़ेंगे तो जेल जाना स्वाभाविक है. जनता के लिए मैं जेल गया हूं और न्याय के लिए जाता भी रहूंगा. मुजफ्फरनगर में अक्सर दंगों के पीछे क्या कारण है, इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अल्पसंख्यक अधिक होने के कारण कहीं ना कहीं दंगे होना एक बड़ा कारण है.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से खास बातचीत

'भीड़ से अब डर सा लगने लगने लगा है'

जनसंख्या वृद्धि के सवाल पर उन्होंने कहा कि NPR को जनसंख्या नियंत्रण कानून से जोड़कर नहीं देखना चाहिए, वे कहते हैं कि जनसंख्या नियंत्रण पर उन्होंने काम किया है और जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है जो दुखों का कारण है. मंत्री ने कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या को लेकर बहुत बुरे हालात हैं और भीड़ से अब डर सा लगने लगने लगा है.

पढ़ें- जोधपुर: पाक विस्थापितों में दिख रहा उत्साह, बांट रहे पीले चावल

उन्होंने कहा कि देश की बहुत सी समस्याओं का हल जनसंख्या नियंत्रण करने में है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए. लेकिन जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह काम प्रधानमंत्री का है इसके ऊपर वे कुछ नहीं कहेंगे.

बालियान ने कहा कि सरकार की ओर से दी जाने वाली तमाम सुविधाएं छोटे परिवार को दी जानी चाहिए. जिससे जनसंख्या रोकने में एक बड़ा कदम उठाया जा सके. वहीं, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के बारे में उन्होंने कहा कि पशु पालन पर केंद्र सरकार बहुत बड़ा काम कर रही है. इससे देश के किसानों का आने वाले समय में भला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details