राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर के सिंधु कॉलोनी वासियों ने किया मतदान के बहिष्कार का ऐलान - पंचायत चुनाव न्यूज

श्रीगंगानगर के बाहरी क्षेत्र में आने वाली सिंधु कॉलोनी और श्रीराम कॉलोनी के मतदाताओं का 3 ई छोटी ग्राम पंचायत मतदाता सूची से नाम काट कर 2 एमएल निर्वाचन नामावली में जोड़ दिया गया है. जिससे नाराज लोगों ने पंचायत चुनाव बहिष्कार करने का एलान किया है.

Panchayat Election News, श्रीगंगानगर न्यूज
श्रीगंगानगर के सिंधु कॉलोनी वासियों ने किया मतदान के बहिष्कार का ऐलान

By

Published : Jan 3, 2020, 11:36 PM IST

श्रीगंगानगर. शहर के बाहरी क्षेत्र में आने वाली सिंधु कॉलोनी और श्रीराम कॉलोनी के मतदाताओं का 3 ई छोटी ग्राम पंचायत मतदाता सूची से नाम काट कर 2 एमएल निर्वाचन नामावली में जोड़ दिया गया है. जिससे नाराज लोगों ने पंचायत चुनाव बहिष्कार करने का एलान किया है.

श्रीगंगानगर के सिंधु कॉलोनी वासियों ने किया मतदान के बहिष्कार का ऐलान

लोगों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर 3 ई छोटी ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मांग की है. ज्ञापन देने आए लोगों ने कहा कि 3 ई छोटी से नाम काटकर 2 एमएल में नाम जोड़ने के पीछे जरूर किसी जनप्रतिनिधि या चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रखने वालों की साजिश रही है.

ऐसे में पूर्व में जो लोग 3 ई छोटी में रहते हैं, उनके तमाम दस्तावेज यहां बने हुए हैं. फिर दूसरी जगह उन्हें जोड़ने का कोई औचित्य नहीं है. बल्कि वे सरकार की योजनाओं से वंचित हो जायेगे.

सिंधु कॉलोनी और श्रीराम कॉलोनी के मतदाताओं ने जिला कलेक्टर को बताया कि वे पंचायत चुनाव में लम्बे समय से 3 ई छोटी में मतदान करते आ रहे हैं. इस बार ग्राम पंचायत 3 ई छोटी की लॉटरी प्रशासन द्वारा निकाली गई. तब पटवारी व गिरदावर की रिपोर्ट के आधार पर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 1 के मतदाताओं को ग्राम पंचायत 2 एमएल में जोड़ दिया, जो कि पूरी तरह वाजिब नहीं है. 2 एमएल की दूरी तकरीबन 5 किलोमीटर से अधिक है.

पढ़ें- चूरू के 279 ग्राम पंचायतों में चुनाव की तैयारियों को लेकर जुटा जिला प्रशासन, 348 रिटर्निंग अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

ऐसे में यहां के लोगों को सरकार की तमाम सुविधाओं से जानबूझकर वंचित रखने की साजिश है. आक्रोशित लोगों की मानें तो प्रकाशन से पूर्व तहसीलदार व गिरदावर से मौके की वास्तविकता जानकर वार्ड नंबर एक को 3 ई से हटाया गया है. इन लोगों ने कहा कि मतदाता सूची का प्रकाशन होने से पहले ग्राम पंचायती 3 ई छोटी में रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details