श्रीगंगानगर. देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियों की बीच जनता पर पेट्रोल-डीजल की मार पड़ रही है. जिले में महंगाई का आंकड़ा छूते पेट्रोल ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. रविवार को यहां पेट्रोल के दाम पूरे देश में सबसे ऊंचे लेवल पर रहे. श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 97.69 रुपए प्रति लीटर रहे. जबकि डीजल के दाम 86.39 रुपए प्रति लीटर पर रहे.
श्रीगंगानगर में देश का सबसे मंहगा पेट्रोल 97 रुपए 69 पेसे, डीजल 89 रुपए 39 पैसे प्रति लीटर रहे कोरोना से जंग के लिए वैक्सीन भी आ गया है लेकिन महंगाई का कोई मरहम नहीं मिल रहा है. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों का इलाज सरकार के पास भी नहीं है. सरकार पेट्रोल के दामों पर से नियंत्रण पूरी तरह से हटा चुकी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत स्थिर रहने के बावजूद तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही हैं. श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर पूरे देश से सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल बिक रहा है.
यह भी पढ़ें:बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों ने गहलोत सरकार को दिए सुझाव
बता दें कि नए साल में पेट्रोल और डीजल के दाम देश में एक नया रिकॉर्ड बन रहा हैं. साल 2021 के पहले माह में ही सातवीं बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. क्रूड ऑयल के दामों पर ब्रेक के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है. वहीं पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का कारण कच्चे तेल के दामों में वृद्धि को माना जा रहा है, लेकिन पिछले करीब 10 दिनों में कच्चे तेल के दामों में नरमी ही देखी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल बैरल के भाव से करीब 56 रुपए प्रति डॉलर बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं.
पढ़ें:बीजेपी कोर ग्रुप की पहली बैठक आज, दोपहर 12 बजे अरुण सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जबकि 13 जनवरी को ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव 57.38 रुपए डॉलर प्रति बैरल दर्ज किए गए थे. वहीं पिछले 10 दिनों में दोनों कच्चे तेल के दामों में करीब 1 से 2% की नरमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही पिछले 1 सप्ताह से इन दोनों के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं. लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है. बता दें कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में देश में पेट्रोल और डीजल के भाव सबसे अधिक बने हुए हैं.
श्रीगंगानगर में पेट्रोल के भाव शनिवार को 97 रुपए 69 पेसे प्रति लीटर रहे जबकी वहीं डीजल के भाव 89 रुपए 39 पैसे प्रति लीटर रहे, हालांकि देश के किसी भी हिस्से में पेट्रोल और डीजल के भाव इतने अधिक नहीं है जितने राजस्थान के इस जिले में एक्स्ट्रा प्रीमियम पैट्रोल के भाव का आंकड़ा 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर चुका हैं.