राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोविड-19 गाइडलाइन की अधिकारी ही उड़ा रहे धज्जियां, बिना मास्क लगाए ही उपखंड अधिकारी ने ली मीटिंग

जब कोरोना संक्रमण को रोकने में लगे जिम्मेदार ही गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाएंगे तो जनता से इसका पालना करवाना बेमानी होगा. मामला रायसिंहनगर उपखंड कार्ययालय का है जहां बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी और अन्य कर्मचारी बिना मास्क लगाए ही मीटिंग लेते नजर आए.

Raisinghnagar Subdivision Office,  Sriganganagar Corona News
उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी ने ली मीटिंग

By

Published : Apr 1, 2021, 5:32 PM IST

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर).जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामलें बढ़ रहे है. इसके बावजूद प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है. जिनके कंधों के उपर इस महामारी को रोकने की जिम्मेदारी है वो खुद इसकी जमकर धज्जियां उड़ा रहें है. जहां सरकारी स्तर की बैठकों में अधिकारी खुद ही मास्क नहीं लगा रहे हैं वही आमजनता की भी लापरवाही सामने आ रही है.

उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी ने ली मीटिंग

गुरुवार को उपखंड कार्यालय में जन अभियोग सतकर्ता समिति की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमे उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी और तहसीलदार अमर सिंह धनखड़ बिना मास्क लगाए अन्य विभाग के अधिकारियों को करोना गाइडलाइन की पालना को लेकर निर्देशित करते हुए नजर आए. वही मिनी सचिवालय में महिला और बाल विकास विभाग की बैठक में दर्जनों की संख्या में महिला कार्यकर्ता और विभाग के अधिकारी बिना मास्क लगाए नजर आए. वही बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारी ही लापरवाही बरत रहे हैं ऐसे में मात्र सरकार और प्रशासन के नियम आम जनता पर ही नजर आ रहे हैं.

जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश

दूसरी ओर आयोजित इस बैठक में नहर बंदी को लेकर पेयजल भंडारण के लिए उपखंड अधिकारी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नहर से पानी चोरी रोकने के लिए जलदाय विभाग और सिंचाई विभाग उचित कदम उठाए. साथ ही पेयजल भंडारण को लेकर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि गर्मी के मौसम में पेयजल को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कोई समस्या ना हो.

पढ़ें-रसूख के चलते नहीं की कार्रवाई: वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, दो छात्र गिरफ्तार

वहीं वार्ड नंबर 10 के नागरिकों ने लगातार तीन महीने से गंदे पानी की सप्लाई को लेकर उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया. वार्ड वासियों ने कहा कि लगातार मुख्य पाइप लाइन लीकेज के चलते नाली का गंदा पानी उनके घरों में सप्लाई हो रहा है. वही इस मामले में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सतीश अरोड़ा ने कहा कि आज ही पाइप लाइन को दुरुस्त कर दिया गया है. वही शिकायतकर्ता का कहना है कि बार-बार अवगत कराने के बाद भी जलदाय विभाग ने इस पाइप को दुरुस्त नहीं किया है. जिसके चलते वार्ड वासी काफी परेशान है.

इसके बाद उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी ने जलदाय विभाग को पाइप लाइन दुरुस्त करवाने के आदेश दिए. वही मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए गए. साथ ही कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर भी उपखंड अधिकारी ने कोविड-19 गाइडलाइन पालना के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details