सादुलशहर (श्रीगंगानगर).प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है. श्रीगंगानगर में मंगलवार को 180 नए रोगी मिले और जिला अस्पताल में उपचाराधीन 25 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर अब जिला अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई गई है. एमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर दूसरे जिले से आने वाले लोगों को जाँच की जा रही है और नेगिटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही ज़िले में प्रवेश दिया जा रहा है.
इसी बीच बुधवार को श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ अंतर्राज्यीय सीमा मोरजंड खारी में बनाई गई चेक पोस्ट का उपतहसीलदार तनवीर सिंह संधू ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.