सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).घग्गर बहाव क्षेत्र में शनिवार को पानी की आवक होने पर किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई. जिसके बाद धान (चावल) का उत्पादन करने वाले किसान नाली में पानी आने का इंतजार कर रहे थे, ताकि वो धान की रोपाई कर सके.
दरअसल, धान की रोपाई का समय 10 से 30 जुलाई तक उपयुक्त माना गया है. हालाकि किसान 15 अगस्त तक धान की रोपाई करते हैं. किसानों के मुताबिक सुबह पानी सूरतगढ़ सीमा के रेलवे घग्गर पुल से क्रॉस कर गया था, जो शाम तक अमरपुरा गांव पहुंचने के बाद जैतसर सीमा में प्रवेश कर जाएगा. बहाव क्षेत्र में 2500 क्यूसेक पानी की आवक होने पर नाली बेल्ट और जीबी क्षेत्र के किसान धान की रोपाई 10 दिन में कर सकेंगे.
पढ़ेंःजोधपुर: पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों का जलदाय विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा
किसानों ने बताया कि गत वर्ष 21 जुलाई को बहाव क्षेत्र मे पानी की आवक हुई थी. लेकिन इसबार 3 दिन पहले पानी आने से किसान समय पर धान की रोपाई कर सकेंगे. तहसील क्षेत्र के गांव 45 एसटीजी, 35 पीबीएन, नई बारेंका और पुरानी बारेंका, रंगमहल, मानकसर, अमरपुरा और सीलवानी नाली क्षेत्र में 12 से 13 हजार हेक्टेयर में किसान 1121, 1110, 1509 और मूंछल किस्म के धान का उत्पादन करते हैं.