राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या - Murder in Nathavali village

श्रीगंगानगर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

shriganganagar news  murder news  sadar thana police  Murder in Nathavali village  killing a young man with an ax
युवक की हत्या...

By

Published : May 20, 2020, 3:53 PM IST

श्रीगंगानगर.शहर से सटे नाथावाली गांव के एक खेत में अज्ञात द्वारा युवक की कुल्हाड़ी से हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना में मृतक का एक दोस्त भी घायल हुआ है, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वारदात का पता चलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई.

युवक की हत्या...

पुलिस जानकारी के अनुसार नाथावाली गांव के खेत में संदीप कुमार भूलर नामक युवक की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर हत्या कर दी. वहीं वारदात में संदीप का साथी रवि घायल हो गया है. संदीप भुल्लर ने नाथावाली गांव के पास ही जमीन कास्त करने के लिए ठेके पर ले रखी थी. मृतक संदीप के पिता की मानें तो मंगलवार रात संदीप व बुर्जवाली निवासी उसका दोस्त रवि पुत्र मलकीत सिंह रात को खेत में गए थे. रात करीब 9 बजे संदीप भुल्लर का अपने पिता के पास फोन आया कि उसका और उसके दोस्त रवि का खाना खेत में भिजवा दिया जावे. इस पर हरपाल भुल्लर ने संदीप को खाना घर पर आकर खाने का कहा. मृतक हरपाल की मानें तो उसके बाद वह सो गया था, लेकिन संदीप खाना खाने घर नहीं आया.

यह भी पढ़ेंःधौलपुर में परिवार को बंधक बनाकर नकदी सहित लाखों रुपए की लूट

सुबह करीब 6 बजे जब हरपाल भुल्लर अपने खेत में गया तो उसे पता चला कि उसके पुत्र की किसी अज्ञात ने कुल्हाड़ी के वार से हत्या कर दी है. खेत में बने कमरे के बाहर संदीप मृत अवस्था में पड़ा मिला. संदीप की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया हुआ था. वहीं कुछ ही दूरी पर संदीप का दोस्त रवि घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. संदीप के पिता हरपाल भुल्लर ने पूरी जानकारी गांव के सरपंच को दी. उसके बाद सरपंच ने पुलिस थाना में सूचना दी.

मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने घटना का जायजा लेकर शव को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना में घायल रवि को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. मृतक के पिता हरपाल भुल्लर की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की है. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम ने हत्या से जुड़े बिंदुओं की जांच कर हत्यारे तक पहुंचने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details