श्रीगंगानगर.शहर से सटे नाथावाली गांव के एक खेत में अज्ञात द्वारा युवक की कुल्हाड़ी से हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना में मृतक का एक दोस्त भी घायल हुआ है, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वारदात का पता चलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई.
पुलिस जानकारी के अनुसार नाथावाली गांव के खेत में संदीप कुमार भूलर नामक युवक की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर हत्या कर दी. वहीं वारदात में संदीप का साथी रवि घायल हो गया है. संदीप भुल्लर ने नाथावाली गांव के पास ही जमीन कास्त करने के लिए ठेके पर ले रखी थी. मृतक संदीप के पिता की मानें तो मंगलवार रात संदीप व बुर्जवाली निवासी उसका दोस्त रवि पुत्र मलकीत सिंह रात को खेत में गए थे. रात करीब 9 बजे संदीप भुल्लर का अपने पिता के पास फोन आया कि उसका और उसके दोस्त रवि का खाना खेत में भिजवा दिया जावे. इस पर हरपाल भुल्लर ने संदीप को खाना घर पर आकर खाने का कहा. मृतक हरपाल की मानें तो उसके बाद वह सो गया था, लेकिन संदीप खाना खाने घर नहीं आया.