राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में दहशतगर्दी : लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने बीच सड़क युवक को पीटा...तमाशबीन बनी रही भीड़, VIDEO VIRAL - broad day hooliganism

श्रीगंगानगर में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक पर हमला कर दिया. घटना मीरा चौक पुलिस चौकी से महज 500 मीटर दूर घटी. इस दौरान राहगीर तमाशबीन बने रहे और वारदात का वीडियो बनाते रहे. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

श्रीगंगानगर में दहशतगर्दी
श्रीगंगानगर में दहशतगर्दी

By

Published : Jul 9, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 9:57 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि बदमाश अब दिनदहाडे हमला करने से भी नहीं चूक रहे. मामला श्रीगंगानगर शहर का है. जहां मीरा चौक पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर ही कुछ बदमाशों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

पुलिस की जानकारी के मुताबिक सुजावलपुर का रहने वाला नवनीत कुमार अपने माता-पिता के साथ जिंदल हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाने आया था. उसी दौरान सुजावलपुर का ही रहने वाला परमिंदर अपने दोस्तों के साथ लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचा और नवनीत पर हमला कर दिया. मौके पर तमाशबीन भीड़ ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

दिनदहाड़े बदमाशों ने किया हमला

पढ़ें- तस्करी का 'वाइन रूट' : हरियाणा के शराब तस्कर, गुजरात में 'कांड'...राजस्थान में फायरिंग

वीडियो में पता चलता है कि नवनीत को कुछ युवकों ने सड़क पर लेटा रखा है और लाठी-डंडों से लगातार वार कर रहे हैं. इस दौरान बीच में नवनीत के माता-पिता उसे बचाने के लिए आते हैं तो उनके साथ भी बदमाश मारपीट करते हैं. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. घायल परविंदर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जवाहर नगर पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी है. बताया जाता है कि 2017 से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा है. नवनीत और परमिंदर सुजावलपुर के ही रहने वाले हैं. पुलिस नवनीत के माता-पिता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने में जुटी है. घटना पर जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से बात करनी चाही लेकिन उन्होने बात नहीं की.

Last Updated : Jul 9, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details