श्रीगंगानगर.फतूही गांव में करीब 20 दिन पहले करंट लगने से तकनीकी सहायक नरेश गौड़ की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के परिजन सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह से मुलाकात किए. इस दौरान परिजनों ने हिंदूमलकोट पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.
ऐसे में परिजनों के साथ पूर्व डायरेक्टर और भाजपा नेता बलदेव सिंह बराड़ ने अधीक्षक को घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही बताया कि मामले में उचित कारवाई के बजाए मामले को पुलिस दबाने में लगी हुई है. ऐसे में जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो ग्रामीणों को मजबूरन सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा.
करंट लगने से मौत के मामले में पुलिस कार्रवाई से नाराज लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी जानिए क्या थी घटना
गौरतलब हो कि दौलतपुरा निवासी विद्युत विभाग में कार्यरत नरेश गौड़ की करंट लगने से मौत हो गई थी. जबकि विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों ने कोनी जीएसएस के कर्मचारी महेंद्र सारण को दोषी माना और उनका स्थानांतरण रायसिंहनगर कर दिया. मामले की एफआईआर हिंदूमलकोट थाना में दर्ज हुई. लेकिन अभी तक पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है और दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पुलिस के प्रति नाराजगी जताई. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इस मौके पर मृतक के बड़े भाई महावीर और दिनेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. साथ ही विभाग के दोषी कर्मचारी की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों ने दी आंदोलन की चेतावनी दी.