श्रीगंगानगर.शहर से निकलने वाली A माइनर नहर पर अतिक्रमण करके गुरुद्वारा बनाने और तथ्य छुपाकर फर्जी पासपोर्ट बनवाया गया है. मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सिख समाज के लोगों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही आरोप लगाया गया है कि नहर पर कब्जा कर गुरुद्वारे का निर्माण किया गया है. ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कब्जाधारियों के खिलाफ जिला प्रशासन मिलीभगत के चलते कार्रवाई नहीं कर रही है.
सिख धर्म के अनुसार कब्जे के स्थान पर गुरुग्रंथ साहब का प्रकाश नहीं किया जा सकता. लेकिन पिछले कुछ सालों से गुरुग्रंथ साहब की बेअदबी की जा रही है. ऐसे में समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि गुरुग्रंथ साहब की बेअदबी करने वाले दोषियों के खिलाफ पुरानी आबादी थाना में साल 2016 में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था. लेकिन अधिकारियों ने दोषियों के विरुद्ध आज तक कोई कार्रवाई नहीं करके कानून की धज्जियां उड़ाई है.