राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : दिनदहाड़े टेम्पो में सवार महिला की चेन हुई चोरी - theaf in tempo

श्रीगंगानगर के जवाहर थाना इलाके में एक महिला की सोने की चेन चोरी का मामला सामने आया है. महिला ने बताया है कि वह चेन को चोरी होने के डर से पहले से ही पर्स में रखी थी.

पीड़ित महिला और पुलिस

By

Published : May 31, 2019, 5:30 PM IST

Updated : May 31, 2019, 9:01 PM IST

श्रीगंगानगर.जवाहर नगर थाना इलाके में इंदिरा वाटिका के समीप टेम्पो में बैठी एक महिला के पर्स से सोने की चेन चोरी होने के मामले को लेकर खलबली मच गई. महिला के शोर करने पर लोग जुट गए. मामले की सूचना मिलने पर जवाहर नगर की मीरा चौकी और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस इलाके में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

दिनदहाड़े टेम्पो में सवार महिला की चेन हुई चोरी

पुलिस ने बताया कि ढाबा झलार निवासी सुशीला जैन सुखाड़िया सर्किल से एक टेम्पो में बैठी थी. इसमें पहले से ही तीन महिलाएं और भी बैठी हुई थीं. सुशीला जैन ने अपनी सोने की चेन चोरी हो जाने के भय से पर्स में रखी हुई थी. जब सुशीला जैन इंदिरा वाटिका के समीप टेम्पो से उतरी तो पैसे देने के लिए पर्स निकाला और पर्स से निकालकर किराया दे दिया.

इस दौरान पता चला कि पर्स में सोने की चैन नहीं है. इतने में ही टेम्पो चालक वहां से काफी दूर चला गया था. महिला के शोर करने पर वहां आसपास के लोग जमा हो गए. महिला ने टेम्पो में बैठी तीन महिलाओं पर सोने की चेन निकालने का संदेह जताया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला से घटनाक्रम की जानकारी ली. वहीं तीनों महिलाओं की तलाश शुरू कर दी. इसके अलावा इलाके में आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

Last Updated : May 31, 2019, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details