सादुलशहर (श्रीगंगानगर). बीकानेर रेंज आईजी जोसमोहन ने शनिवार को सादुलशहर का दौरा किया. इस दौरान आईजी सादुलशहर के राजस्थान पंजाब बॉर्डर स्थित पतली चेक पोस्ट पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आईजी ने पंजाब की और जाने वाले रास्तों के बारे में जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी देखी.
आईजी ने सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था देखी आईजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी श्रमिक दूसरे राज्यों से पैदल निकल रहे है. उन्हें अपने अपने कार्य स्थल पर ही रहना चाहिए, ताकि वह सुरक्षित रहे. साथ ही सरकार द्वारा हर संभव व्यवस्था की जा रही है ताकि उनको घर तक पहुंचाया जा सके. इसके लिए पंजाब पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत की जा रही है ताकि दोनों राज्यों की पुलिस में समन्वय बनाकर सही तरीके से कार्य हो सके.
पढ़ेंःबस-ट्रेन नहीं मिली तो साइकिल से घर के लिए रवावा हुए यूपी-बिहार के मजदूर
आईजी जोसमोहन ने बताया कि पंजाब राजस्थान से आने-जाने वाले नाकों पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है ताकि हर गतिविधि पर अच्छे से नजर रखी जा सके. इसके साथ ही पंजाब से आने वाले वाहनों के लिए राज्य सरकार की अनुमति के बाद ही यहां सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
एमरजेंसी वाहनों की भी गहनता से जांच की जाती है और जो लोग पैदल आ रहे है बाहरी राज्यों से उन्हें भी मना किया जा रहा है. साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशाशन के सहयोग से खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है. पुलिस के जवान 24 घण्टे मुस्तैदी की साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, ताकि कोई हरकत नहीं हो और आमजन से भी अपील है की वह प्रशासन का सहयोग करे.