राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IG ने किया सूरतगढ़ का दौरा, लॉकडाउन को लेकर कानूनी व्यवस्थाओं की ली जानकारी - corona infection

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बीकानेर IG जोस मोहन ने मंगलवार को राजियासर पुलिस थाने के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही लॉकडाउन की पालना के लिए कानूनी व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

आईजी ने किया सूरतगढ़ का दौरा, IG visited Suratgarh
आईजी ने किया सूरतगढ़ का दौरा

By

Published : Apr 7, 2020, 7:58 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). बीकानेर आईजी जोस मोहन मंगलवार को गंगानगर जिले के दौरे पर रहे. अपने दौरे के तहत IG जोस मोहन ने राजियासर पुलिस थाने और सूरतगढ़ में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. आईजी ने बैठक में पुलिस अधिकारियों से लॉकडाउन के चलते कानूनी व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

आईजी ने किया सूरतगढ़ का दौरा

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही आईजी ने पुलिस अधिकारियों को भी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतने को कहा. पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में आयोजित इस बैठक में आईजी के अलावा डीएसपी विद्या प्रकाश, सिटी थाना सीआई रामकुमार लेघा सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:अजमेर दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन की अपील, 'ऐसा कोई काम ना करें जिससे कौम पर उंगली उठे'

आईजी ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले का दौरा किया है. सभी जगह पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. वहीं आईजी से 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का मामला है सरकार ही तय करेगी कि आगे की स्थिति क्या रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details