श्रीगंगानगर.जिले के श्रीविजयनगर में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने मारपीट व हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में विवाहिता के पति को राउंडअप कर लिया है.
थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मामला ग्राम पंचायत गुडली के गांव 2GSM का है. जहां एक पति पर अपनी ही पत्नी को मारने के आरोप लगे हैं. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की शादी करीब दस वर्ष पहले हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही लगातार दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. कई बार घरेलु पंचायतें हुईं और हर बार समझाइश के बाद मामला समाप्त कर दिया गया.
पढ़ें. Murder in Ajmer: इंस्टाग्राम पर विवाहिता की हुई दोस्ती, अवैध संबंध का राज खुला, तो कर दी पति की हत्या
मृतका के परिजनों ने बताया कि शनिवार को बेटी की मौत की खबर मिली. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि पति अनिल व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने मृतका से मारपीट की व उसकी निर्मम हत्या कर दी. परिजनों ने कहा कि आरोपी पति ने हत्या करने वाले हथियार को भी खुर्द बुर्द कर दिया है. मृतका के एक छह साल की बेटी है. घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग सरकारी अस्पताल पहुंच गए.
थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. मौके पर पहुंचे सीओ ग्रामीण ने हालत का जायजा लिया और मृतका के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि आरोपी पति को राउंडअप कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. श्रीविजयनगर के राजकीय चिकित्सालय में मृतका के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.