श्रीगंगानगर. पीएम मोदी के स्वच्छता संदेश के बाद शहर से लेकर गांव तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत शहरों में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं ने भी सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता पर जोर दिया. स्वच्छ भारत शहरी के तहत शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर महिला और पुरुषों के लिए शौचालय निर्माण करवाने के लिए सरकार ने शहरी संस्थाओं को खूब बजट दिया लेकिन कई जगहों पर निर्मित सार्वजनिक शौचालय 2014 में शुरू किए गए अभियान का माखौल उड़ा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान की शुरूआत की थी. इस अभियान के तहत 2019 तक स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इस मिशन के तहत भारत में 1 करोड़ शौचालय बनाने की घोषणा की गई.
स्वच्छ भारत मिशन को दो भाग में बांटा गया-
स्वच्छ भारत ग्रामीण- इसके तहत गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने की योजना है. जिसके लिए गांवों में हर घर में शौचालय निर्माण पर जोर दिया गया.
स्वच्छ भारत शहरी- घरों के अलावा सार्वजनिक जगहों पर भी शौचालय हो, जिससे आमजन को सुविधा मिले.
इस अभियान के तहत श्रीगंगानगर में जगह-जगह सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया. जिससे आमजन को सुविधा भी मिले और खुले में मूत्र विसर्जन पर रोक लगे लेकिन श्रीगंगानगर में आमलोगों की सुविधा के लिए बनाए गए ये शौचालय उनके लिए मुसीबत बन गए हैं. नगर परिषद ने करोड़ों रुपए खर्च करके शौचालय तो बना दिए लेकिन इन शौचालय की सफाई कभी करवाई नहीं गई. जिसके चलते अब ये दुर्गंध मारने लगे हैं. यहां कोई इस शौचालय का उपयोग तो दूर इसके पास से फटकना भी पसंद नहीं करता.
कहीं ताले लटके, तो कहीं गंदगी का अंबार
ये हाल श्रीगंगानगर के मुख्य बस अड्डे और सूचना केंद्र के पास बने शौचालय का भी है. इसी तरह मिनी मायापुरी मार्केट में स्थापित किए गए शौचालय पर कहीं ताले लटके हैं तो कहीं शौचालयों पर रखी पानी की टंकियों में पानी नहीं है. जिसकी वजह से अब ये शौचालय दुर्गंध मार रहे हैं. हालत यह है की बदबू के चलते राहगीरों का इन शौचालयों के आगे से निकलना भी मुश्किल है. फैमिली कोर्ट के पास लगे शौचालयों पर ताले लटके हुए है.