राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद निहालचंद ने 32जीबी में रह रहे पाक विस्थापितों से की मुलाकात - rajasthan news

श्रीगंगानगर के 32GB गांव में रह रहे पाक विस्थापितों से रविवार को सांसद निहालचंद मेघवाल ने मुलाकात की. हिंदू शरणार्थी परिवारों ने नागरिकता मिलने की खुशी में सांसद का गांव में स्वागत किया. वहीं कुछ परिवार ऐसे भी हैं जिनका सूची में नाम नहीं होने से उनके सामने अभी भी नागरिकता को लेकर मुश्किल बनी हुई है.

shriganganagar news, 32GB गांव में पाक विस्थापितों, सांसद निहालचंद मेघवाल, स्थाई नागरिकता मिलने की खुशी, rajasthan news
नागरिकता मिलने की उम्मीद

By

Published : Dec 22, 2019, 10:53 PM IST

श्रीगंगानगर.केंद्र सरकार की ओर से नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी लागू किए जाने के बाद जिले के विजयनगर के 32GB गांव में रह रहे पाक विस्थापितों से रविवार को सांसद निहालचंद मेघवाल ने मुलाकात की. साथ ही सांसद निहालचंद ने इन शरणार्थी परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें बधाईया दी.

नागरिकता मिलने की उम्मीद से खुश हिंदू शरणार्थी परिवार

विजयनगर के निकटवर्ती 32GB गांव में लगभग 20 परिवार पाक विस्थापित है जो लंबे समय से भारत में रह रहे हैं. पाकिस्तान से आये इन परिवारों को अब तक भारत की नागरिकता नहीं मिली थी. एसे में नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद स्थाई नागरिकता मिलने से अब वर्षों पहले पाकिस्तान से आए इन हिंदू शरणार्थियों में खुशी का माहौल है.

सांसद निहालचंद ने बताया कि वर्षो पहले पाकिस्तान से आये हिन्दू शरणार्थी परिवारों को नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद भारत की स्थाई नागरिकता अब हमेशा के लिए मिल जाएगी. सांसद ने कहा कि बीते 70 सालों से भारत में आए हुए पाक विस्थापित परिवार नर्क जैसी यातनाएं झेल रहे थे. परंतु केंद्र की मोदी सरकार ने बिल पास कर पाक विस्थापितों को नया जीवन दिया है.

पढ़ेंः स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं...

32GB के इन हिंदू शरणार्थी परिवारों ने नागरिकता मिलने की खुशी में सांसद का गांव में स्वागत किया. वहीं कुछ परिवार ऐसे भी हैं जिनका सूची में नाम नहीं होने से उनके सामने अभी भी नागरिकता को लेकर मुश्किल बनी हुई है. ऐसे में सांसद ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून बनने के बाद तमाम हिंदू शरणार्थी परिवारों को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी को नागरिकता मिलेगी. साथ ही उन्होने बताया कि किसी भी हिंदू परिवार को नागरिकता से वंचित नहीं रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details