राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शुरू किया सर्वे, 50 लोगों का लिया गया कोरोना सैंपल - Corona case in Sriganganagar

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में शनिवार से चिकित्सा विभाग की ओर से ग्रामीण स्तर पर सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. शनिवार को 50 ग्रामीणों के कोरोना सैंपल लिए गए.

Corona case in Sriganganagar,  Rajasthan News
50 लोगों का लिया गया कोरोना सैंपल

By

Published : May 22, 2021, 5:37 PM IST

श्रीगंगानगर. रायसिंहनगर में कोरोना संक्रमण से ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. गांव 54 एमपी में सरपंच ससुर और उनके छोटे भाई की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है. अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में सैंपलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. शनिवार को 50 ग्रामीणों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं.

50 लोगों का लिया गया कोरोना सैंपल

पढ़ें-SPECIAL : सरकारी PHC जाएंगे तो जांच में पॉजीटिव बताकर शहर में क्वारेंटीन कर देंगे...गांव-गांव में कोरोना संक्रमण को लेकर यही डर

वहीं, शनिवार से ग्रामीण स्तर पर सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है. ग्राम पंचायत बगीचा के 54 एमपी गांव निवासी सरपंच ससुर की कुछ दिन पहले कोरोना से मौत हो गई थी, इसके बाद शुक्रवार को उनके छोटे भाई की भी कोरोना से मौत हो गई.

ग्राम विकास अधिकारी दलजीत सिंह ने बताया कि पंचायत में अब तक कोरोना के 16 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 4 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं, दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं, सरपंच ससुर की मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग पुष्टि नहीं कर रहा है. बता दें, प्रशासन की ओर से सस्पेक्टेड मौत बता कर लगातार आंकड़ों को पूरा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details