सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ उपखंड में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक दुकान पर छापा मारकर 22 प्रकार की दवाईयां को जब्त किया. वहीं, नए ग्रामीण बस स्टैंड पर कार्रवाई करते हुए एक हुक्के की दुकान से 35 किलो तंबाकू भी जब्त की है. मेडिकल टीम के अचानक छापामार कार्रवाई के चलते डेंटल हॉस्पिटल संचालक हॉस्पिटल बंद कर इधर-उधर भाग गए.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई जगह मारे छापे बता दें, कि डिप्टी सीएमएचओ डॉ. कर्ण आर्य और ड्रग इंस्पेक्टर पंकज जोशी के नेतृत्व में आई टीम ने बिना लाइसेंस के दवाईयां बेचने और फर्जी तरीके से दांतों का इलाज कर रहे हैं चिकित्सों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पढ़ेंःTB खात्मे को लेकर सीकर पहले नंबर पर, विभाग की सराहनीय पहल के साथ 20 प्रतिशत मरीजों की जांच
दरअसल, डिप्टी सीएमएचओ आर्य ने बताया कि, नए ग्रामीण बस स्टैंड पर चाचा-भतीजा के नाम से संचालित फर्म का संचालक खुले रूप से हुक्के और तबांकू बेच रहा था, जो अनाधिकृत है. जब सीएमएचओ ने संचालक से लाइसेंस दिखाने को कहा तो उसके पास तबांकू बेचने का लाइसेंस नहीं मिला. इस पर सीएमएचओ ने सिटी पुलिस को मौके पर बुलाकर दुकान से तबांकू जब्त करवाई. साथ ही, डिप्टी सीएमएचओ ने बताया कि, शिकायत के आधार पर टीम ने बीसीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के साथ वार्ड नंबर 5 में रामावतार की दुकान की जांच की तो बिना लाइसेंस के दवा बेचने पर दुकान से 22 प्रकार की दवाईयां जब्त की गई. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.