राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : 10 मिनट तक गिरे चने के आकार के ओले, फसलें तबाह - Crop damage

श्रीगंगानगर के क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ चने के आकार के ओले गिरे. वहीं कई जगह तेज बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई. मौसम के इस रुख के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गईं हैं. वहीं कई जगह फसलें खराब भी हो चुकी हैं.

बारीश के साथ ओलावृष्टी, Hailstorm along with rain
बारीश के साथ ओलावृष्टी

By

Published : Mar 6, 2020, 11:02 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).क्षेत्र में बूंदाबांदी के साथ चने के आकार के ओले गिरे. इससे किसान फसलों को लेकर चितिंत हैं. तहसीलदार ने पटवारी को क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करने का आदेश दिया है. रात से ही आसमान में बादलवाही के साथ बूंदाबांदी कहीं तेज, तो कहीं कम हुई. इसके बाद तेज हवाएं चलती रहीं.

बारीश के साथ ओलावृष्टी से बढ़ीं किसानों की चिंताएं

वहीं, टिब्बा क्षेत्र के गांव चाड़सर, गुसांईसर, करडू, कालूसर, सोमासर रोही, थर्मल और ठुकराना सहित आसपास के क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई है. करीब 10 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरने से सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. हवा के तेज झोंकों से सरसों की फसल जमीन पर पसर गई है. गांव प्रेमनगर, राजियासर, राईयांवाली, फरीदसर, पीपेरन, बिरधवाल और आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश के सामाचार हैं.

पढ़ें:मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में अतिशीघ्र गिरदावरी करवाने के दिए निर्देश

वहीं, जैतसर क्षेत्र के गांवों में रात से ही तेज बारिश के बाद हुई ओलावृष्टि से रबी फसलों को नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार गांव बुगिया, 3 एलसी, 2 जेएसडी, 1 एमएसडी, मघेवाली ढाणी और 7 एलसी में ओलावृष्टि के बाद फसलों को नुकसान पहुंचा. ग्रामीण पन्नाराम, मनीराम और जयपाल ने बताया कि खेतों में गोली के आकार के ओले गिरने के कारण सरसों, चना, जौ और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details